ओबरा छात्रसंघ चुनाव स्थगित की कड़ी निंदा।

ओबरा – सोनभद्र / अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
सोनभद्र (ओबरा)-ओबरा पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की स्थगित होने की कड़ी निंदा करते हुए महाविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन पर आरोप लगाया, छात्र नेता मोहित मोदनवाल ने बताया कि छात्र संघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी छात्र राजनीति मानी जाती है,यहीं से युवा राजनीति में अपने भविष्य को तलाशना शुरू करते हैं मगर सरकारें युवाओं से इस सपने को साकार करने का मौका छीन रही है।
राज्य में इस दौरान विधानसभा चुनाव होने हैं जिसकी पूरी कार्ययोजना हैं मगर छात्र संघ चुनाव की कोई सुगबुगाहट तक नहीं है।मोहित मोदनवाल ने बताया कि छात्रों के मुद्दों को प्रशासन तक पहुंचाने का माध्यम होते हैं छात्र नेता। आप उन्हें अवसर नहीं दे रहे हैं। पढ़े-लिखे छात्र राजनीति में आएंगे तो इससे देश प्रदेश को अच्छे नेता मिलेंगे। प्रशासन ने लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट पर अधिसूचना जारी की फिर अचानक नामांकन पत्र लेने से पूर्व कोविड व प्रशासनिक व्यस्तता का हवाला देना पूरी तरह गलत है। छात्र हित में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग छात्रों ने किया है l