gtag('config', 'UA-178504858-1'); रौनियार वैश्य समाज द्वारा जल्द ही एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करेगा, समाज के लोग संगठित हो रहे हैं- डॉ.ए के गुप्ता(रौनियार) - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारसोन सभ्यता

रौनियार वैश्य समाज द्वारा जल्द ही एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करेगा, समाज के लोग संगठित हो रहे हैं- डॉ.ए के गुप्ता(रौनियार)

सोनप्रभात- आशिष कुमार गुप्ता 

9935557537- सोनप्रभात व्हाट्सप नम्बर

सोनभद्र- रौनियार वैश्य समाज की बैठक मारकुंडी स्थित सुरेश कुमार गुप्ता (रौनियार) की आवास पर समाज के वयोवृद्ध सीताराम रौनियार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार गुप्ता रौनियार (प्रधान मारकुंडी) ने किया। कार्यक्रम का नेतृत्व व संचालन डॉ.ए के गुप्ता (रौनियार) ने किया।

सुरेश कुमार गुप्ता(रौनियार) ने कहा कि रौनियार समाज को संगठित करने के लिए मारकुंडी में जो आज बैठक बुलाई गई है। समाज द्वारा यह एक बड़ा पहल है हम सभी लोगों को एक मंच पर आना होगा तभी रौनियार समाज का उत्थान होगा।

श्रवण कुमार गुप्ता रौनियार प्रधान मारकुंडी ने कहा कि हम सभी लोगों को मिलकर पहल करना होगा। तभी हमारा समाज संगठित हो पाएगा, जनपद सोनभद्र में निवास करने वाले सभी परिवारों को एक करने का कार्य शुरू हो चुका है। जल्द ही इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।

डा.ए के गुप्ता (रौनियार) ने कहा कि रौनियार वैश्य समाज के लोग जागरूक हो रहे हैं। बैठक के माध्यम से धीरे-धीरे जनपद के काफी लोग जुड़ चुके हैं और जल्द ही जनपद में रौनियार वैश्य समाज द्वारा एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हम सबकी जिम्मेदारी है अधिक से अधिक समाज के लोगों को जागरूक करें। और एकता का मिसाल कायम करते हुए समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य करें।

रामसहाई (रौनियार) जामपानी ने कहा कि रौनियार समाज द्वारा की जा रही इस पहल के लिए हम सब पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हैं।जो लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे। जल्द ही म्योरपुर ब्लाक के जामपानी में जनपद के सभी रौनियार वैश्य परिवार के लोग इकट्ठा हो रहे हैं। उक्त अवसर पर सभी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए मौके पर श्रवण कुमार गुप्ता रौनियार, सुरेश कुमार गुप्ता रौनियार, दिनेश कुमार गुप्ता रौनियार, मनोज कुमार गुप्ता रौनियार, अजय कुमार गुप्ता रौनियार, बिगन गुप्ता रौनियार,राम जानकी रौनियार, राजकुमार रौनियार, संतोष कुमार रौनियार, महेश कुमार रौनियार, राजकुमार रौनियार,अजय कुमार गुप्ता रौनियार,पन्नालाल रौनियार, विजय कुमार रौनियार, दुर्गेश कुमार रौनियार, मोतीलाल रौनियार, संजय कुमार रौनियार,विनोद कुमार रौनियार, विजय कुमार रौनियार, अजय कुमार रौनियार, लक्ष्मण रौनियार, रवि प्रकाश रौनियार, आकाश कुमार रौनियार, सीताराम रौनियार, राजू कुमार गुप्ता रौनियार, श्यामसुंदर रौनियार, अशोक कुमार गुप्ता रौनियार, सुरेश कुमार गुप्ता रौनियार, रामसहाई रौनियार,अशर्फीलाल रौनियार आदि लोग उपस्थित रहे।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close