दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| 3 मार्च को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोनभद्र आएंगी | प्रियंका रेनुकूट व परास पानी में जनसभा को सम्बोधित करेंगी| उक्त आशय की जानकारी छत्तीसगढ़ के खाद्य व रसद मंत्री अमरजीत भगत ने दी है|उन्होंने जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनसभा में पहुँच कर उनके विचारों को सुनने के लिए अपील किया है|प्रियंका कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगी|

बता दे कि प्रियंका गांधी के आगमन की तैयारियां जोरों शोरों पर शुरू हो गयी है छत्तीसगढ़ के तीन मंत्रियों ने अभी से ही दुद्धी व रेनुकूट में डेरा जमा लिया है| छत्तीसगढ़ के खाद्य व रसद मंत्री अमरजीत भगत ,शिक्षामंत्री डॉ प्रेम साय,उद्योग मंत्री कवासी लगमा प्रियंका के जनसभा के तैयारियों में जुट गए हैं|

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

