मुख्य समाचार
माल गाड़ी की चपेट में आने से की मैन वीरभूवन पाल की हुआ मौके पर मौत।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
विंढमगंज सोनभद्र – विंढमगंज और नगर उंटारी के बीच पुल नंबर 54/ 26 के बीच वीर भुवन पाल पिताश्री बनारसी पाल की एक्सीडेंट हो गई वह ऑन ड्यूटी कार्य कर रहे थे पीछे से माल गाड़ी धक्का मारा और गिरने के बाद मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

वे रेलवे के PWI ऑफिस में कार्य करते थे तथा सासाराम बिहार के रहने वाले थे थोड़ी देर बाद गांव के लोग स्टेशन में सूचना किए तत्पश्चात स्टेशन मास्टर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएं इसके बाद मौके पर सभी स्टाफ पहुंचे और डेड बॉडी को अपने कब्जे में लिया और संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएं।
Live Share Market