मुख्य समाचार
वर्षों से जिले में तैनात पांच खण्ड शिक्षा अधिकारियों का गैर जनपद तबादला।

- गैर जनपद से पांच नए खण्ड शिक्षा अधिकारी सोनभद्र भेजे गए।
सोनभद्र-सोनप्रभात-वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले में लम्बे समय से तैनात पांच खण्ड शिक्षा अधिकारियों का गैर जनपद तबादला शासन के द्वारा कर दिया गया है। वहीं गैर जनपद से पांच नए खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सोनभद्र जिले में तैनात किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने बताया कि जल्द ही नए खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नयी तैनाती कर दी जाएगी। लम्बे समय से तैनात संजय कुमार का तबादला म ऊ, सुरेंद्र कुमार सहाय चन्दौली, आलोक यादव गाजीपुर, रमाकांत राम प्रयागराज, अमित कुमार दुबे वाराणसी हुआ है।

सुनिल कुमार कौशांबी से सोनभद्र, विश्वजीत आजमगढ़ से सोनभद्र, धनंजय सिंह मीरजापुर से सोनभद्र,वृजेश कुमार मीरजापुर से सोनभद्र, प्रेम शंकर राम को मीरजापुर से सोनभद्र भेजा गया है।
Live Share Market