कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद का निधन अपूरणीय क्षति – ज्ञानेंद्र सिंह, ज्ञानू

सोन प्रभात – सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवम पूर्व सांसद तिलक राज सिंह के आकस्मिक निधन से सभी कांग्रेस जन एवम समर्थको में शोक की लहर दौड़ गई, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम जिला समिति के महा मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह “ज्ञानू ” ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए बताया स्व तिलक राज सिंह कांग्रेस जनपद के ही नहीं अपितु प्रदेश के वरिष्ठ व लोक प्रिय नेता थे आपके सिर पर स्व कुंवर अर्जुन सिंह का वरद हाथ रहा है!! हमने एक संकल्पित एवम वरिष्ठ नेता को खोया है जिसकी भरपाई असंभव है।

आप 1996 में सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र के सांसद रहे है साथ ही लगातार बीस वर्षो तक जनपद सिंगरौली के लोक प्रिय अध्यक्ष रहे है!! आपके संसदीय कार्यकाल में जनपद सिंगरौली व सीधी में अनेक विकास कार्य हुए है!!आप जिला पंचायत सदस्य के साथ ही आम जनों से जुड़े लोक प्रिय व्यक्तित्व के धनी थे!! सभी कांग्रेस जन इस खबर से मर्माहत है !!