मुख्य समाचार
दुद्धी बार एसोसिएशन भंग, एल्डर कमेटी के चेयरमैन बने विजय अग्रहरी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- एल्डर कमेटी का चेयरमैन बने विजय अग्रहरी दुद्धी बार एसोसिएशन भंग।
- सुरेंद्र दत्त उपाध्याय एडवोकेट राम दुलारे एडवोकेट, जयप्रकाश तिवारी एडवोकेट , बृज बिहारी एडवोकेट, एल्डर कमेटी सदस्य चुने गए।
दुद्धी सोनभद्र दुद्धी बार एसोसिएशन कमेटी आज तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई और एल्डर कमेटी का 5 सदस्यी टीम का गठन आज कर दिया गया। एल्डर कमेटी के चेयरमैन बनें विजय अग्रहरी एडवोकेट, जल्द ही चुनाव की तिथि की घोषणा की जाएगी।
Live Share Market