सोनभद्र – 22 वर्षीय युवक ने खुद का गला काट कर किया दर्दनाक आत्महत्या।

- बीते वर्ष जून के माह में पिता की हुई थी मौत।
- गहरे सदमे में था युवक, कोई उसे मारना चाहता है ऐसा उसे हमेशा भय रहता था, आस – पास के लोग हैं सन्न।
सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता
सोनभद्र – घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के दौरा धौराकुंड गांव में बुधवार सुबह एक युवक ने गड़ासे से अपना गर्दन काटकर आत्महत्या कर लिया।

आत्महत्या करने वाले युवक का नाम सीताराम यादव उम्र करीब 22 साल पुत्र स्व ० गोरा लाल यादव है।प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह के मुताबिक करीब बीते वर्ष जून महीने में युवक के पिता की मौत हो गई थी।उसके बाद से वह सदमे में था। मृतक के भाई विनोद यादव ने बताया कि बुधवार सुबह उसने घर में चिल्ला कर कहा कि मेरी गर्दन कुछ लोग काट रहे हैं या काट देंगे। तब विनोद ने उससे कहा कि तुम डरो मत चौरी पर जाकर के देवता दानी मना लो सब ठीक हो जाएग। इसके बाद अचानक सीताराम यादव ने घर में रखे गड़ासे से अपने गर्दन पर वार कर लिया और तड़पने लगा थोड़ी देर में उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि मृतक सीताराम के पिता की जून महीने में मौत हो गई थी, जिसके बाद वह सदमे में था।बुधवार सुबह उसने गड़ासे से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर लिया।शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है।