मुख्य समाचार
सावधान -सड़कों पर अनावश्यक खड़ी मोटरसाइकिलों आदि पर होगी कार्रवाई,जाम के झाम से मिलेगा निजात

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र जाम की मार झेल रहे राहगीर एवं वाहन चालको के लिए राहत होने को है जल्द ही अनावश्यक रूप से सड़कों के किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों आदि पर होगी प्रशासनिक कार्रवाई।

ज्ञात कराना है कि अनावश्यक रूप से वाहनों के खड़ा होने के कारण आवागमन में राहगीरों को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कई बार जनधन की बड़ी हानि के मद्देनजर प्रशासन ऐसे गैर जिम्मेदार मोटरसाइकिल वाहन चालको आदि के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करेगी। इस आशय की जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव ने दी है।