बैंक खाते से फ्रॉड से गया पैसा यूनियन बैंक के प्रयास से मिला वापस।

डाला – सोनभद्र/ अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
सोनभद्र डाला।चोपन ब्लाक प्रमुख लीला देवी के बैंक खाते से फ्राड कर निकाले गये रूपये युनियन बैंक के प्रयास से समस्त रूपये उनके बैंक खाते में पुन:वापस आ गया।पुरा रूपये मिलने के बाद लीला देवी ने अपनी शिकायत वापस ले लिया है।जिसकी जानकारी उन्होने लिखित तौर पर युनियन बैंक शाखा को दे दिया है।

गौरतलब हो कि कुछ माह पूर्व लीला देवी के बैंक खाते से बिना हस्ताक्षर व बिना बैंक गए दो लाख पाँच हजार रूपये से अधिक रूपयो की निकासी नेट तकनिकी का प्रयोग कर फ्राड़ो द्वारा निकाला गया था।जिसकी जाँचोपरान्त खुलासा हुआ कि विभिन्न तिथियो में 23 बार में रूपयो की निकासी अलग-अलग बैंक के पाँच सेवा केन्द्रो से रूपये निकाले गए।फ्राड कर निकाले गए रूपयो की शिकायत युनियन बैंक के शाखा को मिलते ही शाखा प्रबंधक त्वरित कार्यवाही में जूट गये।जिनके प्रयास से निकाले गए समस्त रूपये लीला देवी के खाते में वापस आ गया।जिसकी जानकारी युनियन बैंक के शाखा प्रबंधक रवि गुप्ता ने देते हुए बताया कि शिकायत कर्ता लीला देवी के बैंक खाते में पुरा रूपये वापस आने के बाद उन्होंने लिखित रूप से अपनी शिकायत वापस ले लिया है।