मुख्य समाचार
असहाय एवं जरूरतमंदों में बांटे गए पचास कम्बल।

डाला – सोनभद्र – अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला,सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन अंतर्गत ग्राम कोटा के टोला गुरमुरा में शासन स्तर पर ग्रामीणों के बीच जाकर असहाय बुजुर्गों नायब तहसीलदार रजनीश यादव के नेतृत्व में पचास कंबल बांटा गया।
नायब तहसीलदार ने बताया बढ़ते ठड़ं को देखते हुए शासन स्तर पर ग्रामीणों के बीच जाकर कंबल वितरण करने का निर्देश है, उसी कड़ी में ग्राम पंचायत गुरमुरा में ग्रामीणों को कंबल बांटा जा रहा है, जिससे बुजुर्गों को ठंड न लगे तथा ठंड से राहत मिले।

कंबल वितरण में क्षेत्रीय लेखपाल सुरेन्द्र मिश्रा, कानूनगो मो0 आरिफ , वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नाबालिग सिंह, मिठाई लाल गोड़ आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।