चुनाव आचार संहिता व कोविड19 को देखते हुए कनहर नदी तट पर मकर संक्रांति के मेले पर सख्त रोक।

- चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर कही भी भीड़ भाड़ जनसभा जनसमुदाय इकट्ठा न हो।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी / सोनभद्र :दुद्धी कोतवाली परिसर में शाम 5 बजे सीओ दुद्धी रामाशीष यादव की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक आहूत की गई।इस दौरान आगामी मकर संक्रांति मेले के आयोजन को लेकर बताया गया कि मेले का आयोजन आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 को देखते हुए नहीं लगेगा साथ साथ चुनाव आचार संहिता को लेकर कहीं भी जनसमूह जनसभा एकत्रित नहीं होंगे वही कोविड वैक्सीनेशन को लेकर व बढ़ते हुए मामले को देखते हुए लोग संयम बरतने एवं टीकाकरण ना कराएं हुए लोगों को कोविड वैक्सीनेशन कराने हेतु अपील की गई|

साथ ही साथ चुनाव आचार संहिता के अनुपालन करने को कहा गया इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ,एचएसआई शेषनाथ पांडे, एसआई संदीप राय , अध्यक्ष जय बजरंग अखाड़ा समिति कन्हैया लाल अग्रहरी, कमलेश सिंह कमल ,फौजदार परस्ते, ग्राम प्रधान बीडर सुरेश चंद्र ,मनोहर नोर्के, क्या व्यापार मंडल के सुरेंद्र गुप्ता सहित अन्य प्रबुद्धजन पत्रकार बंधु उपस्थित रहें|