मुख्य समाचार
कौड़िहार प्रयागराज से झारखंड राज्य की ओर जा रही दो पिकप लदी नौ पशुओं के साथ दो को पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- कौड़िहार प्रयागराज से झारखंड राज्य की ओर जा रही दो पिकप लदी नौ पशुओं को बीना – प्रपत्र के पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा।
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत एसआई संदीप कुमार राय कोतवाली दुद्धी ने गश्त के दौरान 2 पिकअप पर लदे नौ पशुओं को बिना प्रपत्र के कौड़िहार ब्लाक प्रयागराज से झारखंड राज्य की ओर जा रही गाड़ी को दुद्धी कोतवाली अंतर्गत दो वाहन चालक को पकड़कर कोतवाली कैंपस में गाड़ी को खड़ा करा दिया ।

इस आशय की जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने दी हैं।अग्रिम कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।