मुख्य समाचार
पशु क्रूरता, गोवध अधिनियम आदि के तहत दो लोगों को पुलिस नें भेजा सलाखों के पीछे।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत गत रात्रि दो पिकअप पर लदि नौ पशुओं को बिना प्रपत्र के अवैध रूप से झारखंड राज्य की ओर ले जा रहे दो लोगों के खिलाफ धारा 3 /5/8 गोवध अधिनियम 11 पशु क्रूरता 419 420 467 468 471 तहत मुकदमा अपराध संख्या 15/2022 व 16/2022 के दो अभियुक्तों को आज जेल पुलिस नें भेज दिया।

ज्ञात कराना है कि कौड़िहार ब्लॉक जिला प्रयागराज से झारखंड राज्य की ओर जा रहे पिकअप पर लदी नौ पशुओं को पुलिस द्वारा गश्त के दौरान गत रात्रि को पकड़ा गया था, चालक के पास कोई वैध प्रपत्र नहीं था। जिसको लेकर उपरोक्त कार्रवाई 2 लोगों के खिलाफ करते हुए पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को आज जेल भेज दिया।