सीसी रोड निर्माण में अनियमितता, मानक नजरंदाज।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र।विकास खण्ड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के खटखर टोला में ग्रामपंचायत द्वारा अनियमित्तता की हदें पार कर कराया जा रहा है, संपर्क मार्ग व सीसी रोड निर्माण। ग्राम पंचायत कोटा के खटकर टोला में ग्राम पंचायत द्वारा सीसी रोड निर्माण व वन भूमि से निकाले गए पत्थरों द्वारा रपटा का निर्माण कराया जा रहा है अनियमितताओं को ताक पर रखकर कार्य को अंजाम देने का प्रयास ग्राम प्रधान की देख में किया जा रहा है।

मौके पर मानक के विपरीत काम कराने को लेकर बालू के स्थान पर मट मैंले स्टोन डस्ट ( भक्सी) का प्रयोग जोरो में किया जा रहा है इस संबंध में कोटा ग्राम प्रधान प्रह्लाद चेरो से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन प्रधान महोदय जी ने फोन उठाना उचित नहीं समझा। इस संबंध में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अमरेश सिंह ने बताया कि काम कि शिकायत के संबंध में जानकारी नही है मैं दिखवाता हूं।
