दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा का मुंसिफ कोर्ट गेट पर प्रदर्शन।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र बहुप्रतीक्षित दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आज मुंसिफ कोर्ट गेट पर दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन अधिवक्ताओं के द्वारा किया गया, जिला बनाए जाने को लेकर कई वर्षों से प्रदर्शन का दौर अनवरत जारी है और कई आंदोलन द्वारा भी इस मुद्दे को धार दी जा चुकी है, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ को भी इस संदर्भ में प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो के साथ अवगत कराया है, परंतु जिला की आस अभी तक अधूरी है जिसको लेकर अनवरत संघर्ष का मार्ग अपनाते हुए आंदोलन किया जा रहा है।

इस मौके पर दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष उदय लाल मौर्य, प्रवक्ता रामपाल जौहरी, योगेंद्र प्रसाद रवानी, शंभू रवानी, अरुणोदय जौहरी, शंभू पांडेय, विष्णु कांत तिवारी, आशीष कुमार गुप्ता, संजय यादव, अमरावती देवी, राकेश कुमार अग्रहरी,राकेश कुमार तिवारी, सही तो दर्जनों अधिवक्ता मौके पर मौजूद रहे।