किरबिल में मायावती का 66 वां जन्मदिन बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी विधानसभा के देवरी सेक्टर में ग्राम पंचायत किरबिल में बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती का 66 वां जन्मदिन उल्लास पूर्वक मनाया गया। जन्मदिन के मौके पर लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उनके जीवन संघर्षों के स्मृतियों को साझा किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं आदिवासी नेता देव साय उरेती , एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा बसपा नेता एवं बसपा के विभिन्न पदों पर रख चुके पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य राजू गुप्ता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता देवरी सेक्टर के सेक्टर अध्यक्ष डॉ राम सजीवन प्रजापति द्वारा किया गया,एवं कार्यक्रम का संचालन सेक्टर सचिव मोहन पनिका जी ने किया।अपने उद्बोधन में विशिष्ट अतिथि ने कहा कि बसपा सुप्रीमो एक महिला होकर के पुरुष प्रधान देश में उत्तर प्रदेश के चार चार बार मुख्यमंत्री बनी एवं सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की तर्ज पर सभी लोगों का कल्याण किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि आज बसपा का मुख्य उद्देश्य सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के साथ निहित है दलित आदिवासी अति पिछड़े एवं अपर कास्ट के लोग आज बसपा का पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है लक्ष्मी नारायण प्रजापति जी ने कहा कि बसपा के शासनकाल में चारों तरफ विकास था,महामाया पेंशन योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹500 प्रति माह की दर से दिया जाता था शहरों में मान्यवर कांशीराम आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को आवास प्रदान किया जाता था जिससे वहां के लोगों का विकास हो सके रोजगार के क्षेत्र में बहन कुमारी मायावती जी के द्वारा 108000 सफाई कर्मियों की भर्ती करके प्रत्येक जिले में लोगों को रोजगार दिया गया दो लाख से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती करके लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया 88000 विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की भर्ती करके शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया गया एवं 5000 से अधिक उर्दू शिक्षकों की भर्ती करके नियुक्ति की गई इससे सर्व समाज का भला हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेक्टर अध्यक्ष आरंगपानी रीचक राम , जोन इंचार्ज रामनंदन भास्कर जी, मोहनलाल पंखा जी, रामकिशोर पंखा जी, सूरत लाल पंखा जी, बच्चा लाल प्रजापति जी, विकास चंद्र गौतम जी, अजय कुमार जी, उत्कर्ष गुप्ता जी, सेक्टर अध्यक्ष राम सजीवन प्रजापति जी, आदि लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बहन कुमारी मायावती जी का जन्मदिन मनाया लोगों ने निश्चय किया कि पांचवी बार बसपा सरकार बनने पर ही सर्व समाज का भला होगा ।