दुद्धी बार संघ चुनाव के लिए 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में।

- कचहरी परिसर में चुनावी हलचल तेज।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी बार संघ चुनाव के लिए नाम वापसी के बाद अध्यक्ष और सचिव पद के लिए 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र श्रीवास्तव रामपाल जौहरी योगेंद्र रवानी राज कुमार अग्रहरी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है। वही सचिव पद के लिए उमेश कुमार और मुरली धर दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं। जैसे-जैसे मतदान की तिथि करीब आ रहा है। वैसे वैसे प्रत्याशियों की दिल की धड़कन बढ़ रही है। सर्द मौसम में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं वही बार संघ का चुनावी पारा धीरे धीरे गर्म होता दिख रहा है। अध्यक्ष पद के चारों दावेदार अधिवक्ता साथियों को संपर्क साध कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लगातार संपर्क बनाए हुए हैं वही लोगों से पर्सनल मिलकर बार के विकास नए कोर्ट कोर्ट के सृजन को लेकर अधिवक्ता चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। वही सचिव पद पर दो प्रत्याशी आमने सामने खड़े होकर एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। इन दिनों कचहरी परिसर में केवल 12 संघ के चुनाव का पारा तेजी से बढ़ रहा है। सभी उम्मीदवार दूर-दराज में रहने वाले अधिवक्ताओं साथियों से टेलिफोनिक संपर्क साध कर चुनाव में मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं। वहीं कचहरी में मौजूद अधिवक्ता से मिलकर अपनी चुनावी गुणा भाग लगाने में प्रत्याशी जुटे हुए हैं। मुलाकात के बाद चाय पान का भी कट रहे हैं। इस बार चुनावी माहौल काफी रोचक माना जा रहा है। इस बार चुनाव में कौन उम्मीदवार बाजी मारेगा यह कहना अभी मुश्किल हो रहा है लेकिन दोनों पदों के सभी प्रत्याशी अपनी दावेदारी मजबूती से अधिवक्ता साथियों के साथ पेश कर रहे हैं। इस बार मतदान 20 जनवरी को होना तय किया गया है। नए सत्र के नए अध्यक्ष और सचिव का सर ताज किसके सिर पर लगेगा। और दुद्धी बार संघ का अध्यक्ष और सचिव कौन होगा इस पर अधिवक्ता साथी माथापच्ची में लगे हुए। इस बार चुनावी रंगत अलग ही दिख रहा है। इस बार चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए तीन पूर्व प्रत्याशी अध्यक्ष पद के दावेदारी में जी जान से जुटे हुए। इस बार अध्यक्ष पद पर और सचिव पद पर कांटे के मुकाबला होने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है।