मुख्य समाचार
विनय बने दुद्धी लेखपाल संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र|काफी गहमागहमी के बीच उ प्र लेखपाल संघ के तत्वाधान में आज लेखपालों की बैठक स्थानीय तहसील सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें तहसील लेखपाल संघ दुद्धी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया |जिसमें विनय कुमार 42 मत पाकर अपने निकटम प्रतिद्वंदी सन्तोष कुमार यादव को 13 मतों से पराजित कर अध्यक्ष निर्वाचित हुए|

वहीं मनोज कुमार कनौजिया निर्विरोध वरिष्ट उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए ,कन्हैया लाल पटेल कनिष्क उपाध्यक्ष ,मकबूल अहमद मंत्री ,फिरदौस कौसर उपमंत्री ,लाल बाबु सरोज कोषाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद लेखापरीक्षक सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए|तहसील लेखपाल के अन्य सदस्यों ने अपने नए निर्वाचित अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी है।
Live Share Market