सोनभद्र में कोरोना लहर जारी,आंकड़ा 600 के करीब, म्योरपुर बन रहा संक्रमण केंद्र।

:ExclusiveReport@Sonprabhat_Ashish_Gupta_Sonbhadra
- – सोनभद्र जनपद के म्योरपुर विकासखंड में सबसे ज्यादा फैल रहा संक्रमण, आज मिले 58
- – घर से ही लोगो को आइसोलेट कर किया जा रहा ठीक, एहतियात बरतने की जरूरत।
- – जिला मुख्यालय के निजी चिकित्सक व एक वर्ष का बालक मिला संक्रमित।
- -बीते 24 घंटे में 93 मरीज हुए ठीक, जिले में करीब 600 एक्टिव केस।
सोनभद्र जनपद में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से अपना पांव पसार रही है। एक लंबे समय तक स्थिति में सुधार के बाद एक बार फिर जनपद में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, लोगो में भय का माहौल फिर से देखने को मिल रहा है। आवश्यकता है, फिर से लोगो को सक्रिय होने की और मास्क लगाने के साथ, दो गज की दूरी का पालन तथा सेनिटाइजर का समय समय पर प्रयोग करते रहने की।
- एक दिन में रिकार्ड 108 लोग मिले संक्रमित –
स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना ने दैनिक स्थिति में शतक लगाया है। आज 108 संक्रमित दर्ज हुए है। तीसरी लहर में आज रिकार्ड संक्रमित दर्ज हुए है। जिले में कुल 575 संक्रमित है, जिसमे बीते 24 घंटे में 93 लोग स्वस्थ हो चुके है।
- म्योरपुर ब्लॉक से मिल रहे ज्यादा केस – ( ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण की संभावना)
ताजा रिपोर्ट के अनुसार म्योरपुर ब्लॉक से सर्वाधिक 58, चोपन से 25, रॉबर्ट्सगंज से 17 , बभनी से 4 और दुद्धी – चतरा से 2 – 2 संक्रमित पाए गए है।
- अपने घर पर ही आइसोलेट कर किया जा रहा मरीजों को ठीक –
एक्टिव केस मिलने के साथ-साथ रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रहा है। विगत 16 दिनों के दौरान जिले से 669 पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसमें से 150 से अधिक लोगों ने होम आइसोलेशन में ही कोरोनावायरस से जंग जीतने में सफलता हासिल की है।
- क्या कहते हैं… मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रमेश सिंह ठाकुर
सोनभद्र जनपद के नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश सिंह ठाकुर ने कहा कि “लोग लापरवाही ना करें, क्योंकि जनपद में कोरोना के तीसरे और तेजी से पांव पसार रही है। इसके रोकथाम के लिए जनपद में करीब 1378 सर्विलांस टीम में काम कर रही हैं। वहीं टीकाकरण भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है, उन्होंने आमजन से पूर्व की भांति कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने तथा अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीका लगवाने का अनुरोध किया है।”
यहां देखें सूची –