दिनदहाड़े अमवार चौकी के पीछे के रास्ते अवैध सोलिंग लादकर फेरा लगा रहे ट्रैक्टर को सीओ के निर्देश पर दबोचा।

- खननकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
- आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| कल गुरुवार की दोपहर अमवार चौकी के ठीक पीछे के रास्ते नदी स्थित चट्टानों को तोड़कर सोलिंग का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव के निर्देश पर चौकी पुलिस ने धर दबोचा और उसे चौकी लाकर सीज कर दिया ,शाम कोतवाली पहुँचे खनन विभाग की टीम ने ट्रेक्टर स्वामी के विरुद्ध तहरीर दिया जिस पर कोतवाली पुलिस ने कथित खननकर्ता के खिलाफ खनन अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर दिया।
बताया जाता है कि अमवार चौकी के पीछे से होकर कच्ची बांध के पीछे रास्ते से होकर अवैध सोलिंग की ढुलान दो ट्रेक्टरों की माध्यम से दिनदहाड़े स्थानीय जिम्मेदारों की मिलभगत से हो रही थी कि किसी ग्रामीण ने पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव को इसकी सूचना दे दी ,सीओ के निर्देश पर तत्काल हरकत में आई पुलिस को एक ट्रैक्टर पकड़ने में सफलता हाथ लगी जिसे अमवार चौकी पर लाया गया और सिजिंग की कार्रवाई कर दी गयी वहीं दूसरा ट्रैक्टर भागने में सफल हो गया| सीओ के निर्देश पर शाम को खनन विभाग के एक अधिकारी के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने कथित खननकर्ता के खिलाफ खनन अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है|उधर मनबढ़ खननकर्ता कार्रवाई के बाद भी अमवार क्षेत्र में कहता फिर रहा है कि उसकी वन मंत्री से पकड़ है ,उसे यह नहीं पता कि वन मंत्री ने इस्तीफा देकर पार्टी बदल ली है|प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध बोल्डर खनन कर परिवहन करने के मामले में पुलिस ने वन अधिनियम के अलावा 379 411 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति अशर्फी पुत्र हरिप्रसाद निवासी भी सूर बताया गया है।पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खनन कर्ताओं में हड़कंप मच गया है।