अंतर ग्राम पंचायत युवा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बनवासी सेवा आश्रम में सम्पन्न।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र बनवासी सेवा आश्रम संचालित जीवनशाला बकुलिया प्रांगण में अन्तर ग्रामपंचायत युवा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खेलकूद कार्यक्रम का शुरूआत धनखोर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार, बरवें ग्राम प्रधान रामजीत व घघरी ग्रामप्रधान कृष्णानंद व विमलभाई, ओंकार पाण्डेय जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुरूआत किया ।

कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में धनखोर व बालिका वर्ग में बकुलिया की टीम बेहतर खेल प्रस्तुत कर विजेता रही। खेलकूद में कबड्डी के अतिरिक्त कुर्सी दौड़, व क्रान्ति गीत प्रतियोगिता हुआ। कुर्सी दौड़ में सुनीता प्रथम, फुलकुवंर दूसरे व सुनीता तीसरे स्थान पर रही व बालिका कुर्सी दौड में सीमा प्रथम, पुष्पा दूसरे व अंजली तीसरे स्थान पर रही। सदभावना क्रान्ति गीत प्रतियोगिता में सोनमती प्रथम, शान्ति द्वितीय व कुसुम देवी तृतीय स्थान प्राप्त की।

सभी प्रतिभागियों द्वारा नियमित शौचालय प्रयोग करने का संकल्प लिए। आदिवासी शैला डांस टीम घघरी अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस सुअवसर पर पीआरपी कुंजल प्रसाद, कैलाश प्रसाद, शिक्षक आदित्य कुमार, रामनारायण रहे। मैच रेफरी शिवनारायण भाई व शिवपूजन रहे। संयोजन रामसुभग भाई ने किया।