gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष सचिव समेत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों नें पद और गोपनियता का शपथ लिया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष सचिव समेत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों नें पद और गोपनियता का शपथ लिया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव समेत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को आज शनिवार को दोपहर में पद और गोपनीयता का शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन में सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता का शपथ ग्रहण किया।

सबसे पहले बार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को पद और गोपनीयता की शपथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार यादव ने दिलाई। एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार सिंह ने वरिष्ठ संतोष कुमार कनिष्ठ उपाध्यक्ष अजयरत्नेद्र जयसवाल पवन कुमार दुबे सचिव उमेश चंद्र उपाध्यक्ष 2 वर्ष से ऊपर प्रेमचंद हरि ओम कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया गया।

वहीं सहायक चुनाव अधिकारी राम दुलारे गुप्ता ने सह सचिव पुस्तकालय आलोक कुमार सिंह सह सचिव प्रशासन शशि कुमार सह सचिव प्रकाशन मनोज कुमार सिंह के अलावा गवर्निंग काउंसिल के सदस्य कृष्ण देव देवेश मोहन राजेश रंजन चौधरी संतोष कुमार मिश्रा सन्नो बानो शिवनाथ बिपिन बिहारी ओम प्रकाश देवेश प्रकाश दिनेश कुमार बैजनाथ यादव कृपाशंकर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार यादव ने बार के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बार और बेंच की गरिमा है इस गरिमा को अच्छी तरह से निर्वहन करने तथा बार ब्रांच में तालमेल बनाकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि कानून से कोई ऊपर नहीं है कानूनी दायरे के भीतर सभी को निष्ठा पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है समाज अधिवक्ता पर विश्वास करती है उस विश्वास पर अधिवक्ताओं को खरा उतर कर अपने उत्तरदायित्व को बड़े सरलता और भाव पूर्वक निभाना चाहिए।

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए वे पूरी निष्ठा से उनके हक की लड़ाई के लिए कार्य किया है और हमेशा जीवंत समय से करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज के साथ हमेशा खड़ा रहता है और अपने मुं वकीलों को कानून के दायरे में रहकर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य तत्परता के साथ करते हैं तब जाकर उनको न्याय मिलता है। कहा कि अधिवक्ताओं के समस्याओं के लिए हमेशा उनके लिए दिलों में जगह है कोई समस्या हो तो अधिवक्ता अपनी बात रख सकते हैं उनकी समस्याओं का समाधान प्रमुखता के आधार पर किए जाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

इस मौके पर सिविल जज जूनियर डिविजन रंजीत कुमार जयसवाल उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राम आशीष यादवराज बहादुर सुधाकर मिश्रा विनोद चौबे सुरेंद्र पांडे अतुल प्रताप पटेल गीता कौर कुलभूषण पांडे रामपाल जौहरी प्रेमचंद यादव नंदलाल प्रभु सिंह कैलाश कुमार गुप्ता रामेश्वर तिवारी मनोज मिश्रा सहित काफी संख्या में अधिवक्ता के अलावा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन अभियोजन अधिवक्ता दिनेश अग्रहरी ने किया। इसके पूर्व अतिथियों को आंग वस्त्रम और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close