बढ़ता जा रहा है आप का कारवां।

- एक साक्षात्कार “आप” पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश सोनी से।
विंध्य नगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”
यह कहना है आम आदमी पार्टी के जनपद सिंगरौली के अध्यक्ष राजेश सोनी का!! आज हम उस मुकाम पर पहुंच चुके है जहां आम जनता हमारी ओर आशा भरी निगाह से देख रही है!! यह सब संभव हुआ है ,हमारे उच्च नेतृत्व का समर्पण भाव से देश की सेवा करने के जज्बे से!! हम उत्तराखंड,पंजाब,तथा गोवा में तो सरकार बनाने जा ही रहे है, अन्य प्रांतों में “आप” किंग मेकर की भूमिका में है।

हमारे मॉडल पर आज अन्य दलों में चुनाव लडने की होड़ है, दिल्ली में शैक्षणिक स्तर पर आशातीत सफलता मिली है आम जन को मोहल्ला क्लीनिक द्वारा चिकित्सा सुविधा कराना देश में नहीं विदेशों में भी सराहा गया है!! बिजली मुफ्त योजना को बिना किसी घाटे के ,चला कर दिल्ली सरकार ने अन्य दलों को सबक सिखाया है!! मध्य प्रदेश तथा जनपद सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की।वर्तमान स्थिति के प्रश्न पर जिला अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया हम अनेक जन हित मुद्दों पर संघर्ष कर रहे है हम लोग माटी से जुडे हुए कार्य कर्ता है ,यही कारण है कि भारी संख्या में लोग हम से जुड़ रहे है, विस्थापन की समस्या हो या बिजली ,पानी, स्वास्थ्य के लिए संघर्ष “आप ” प्रथम पंक्ति पर ही खड़ी देती है!! हमारे दल में सब एक जुट है, कोई महत्वकांक्षा नही केवल समाज सेवा का जुनून है!! हम जनपद के सभी निकाय चुनावों में अपनी सम्मानित उपस्थिति दर्ज करा ही रहे है, सभी विधान सभाओं में हम अपने प्रतिनिधि चुन कर भेजने की स्थिति में है!! हमारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मती रानी अग्रवाल का निर्देश व मार्ग दर्शन हमे सदैव प्राप्त होता है!!