डॉक्टर बृजेश महादेव को मिला “साहित्यिक कप्तान” का सम्मान।

सोनभद्र / सोन प्रभात – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
( बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र उत्तर प्रदेश में सेवारत डॉक्टर बृजेश महादेव साहित्य के क्षेत्र में एक नवोदित रचनाकार हैं जिनकी अब तक 1 दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित भी हो चुकी हैं आपके द्वारा गद्य और पद्य विधा में उपन्यास कहानियां कविताएं एवं पाठ्य पुस्तकें भी लिखी जा रही हैं।

नवोदित रचनाकार के रूप में उत्कृष्ट लेखन हेतु एवं साहित्यिक क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए साहित्यिक संस्था स्टोरी मिरर प्रधान कार्यालय मुंबई द्वारा डॉक्टर बृजेश महादेव को साहित्यिक कप्तान के रूप में नामित कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है. इससे पहले डॉ बृजेश को साहित्यिक योद्धाओं की सेना में “साहित्यिक लेफ्टिनेंट” के रूप में नामित कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया था। साहित्यिक योद्धाओं की सेना में साहित्यिक लेफ्टिनेंट से साहित्यिक कप्तान के पद पर यह प्रमोशन सराहनीय साहित्यिक गतिविधियों के फलस्वरूप प्राप्त हुआ है. जिसे बिभुदत्ता रावत सह संस्थापक और सीईओ स्टोरी मिरर द्वारा प्रदान किया गया है. अपने संदेश में रावत जी ने कहा कि हमें खुशी है कि कुछ समय पहले आपने साहित्यिक योद्धाओं की हमारी सेना में कदम रखा और साहित्य की रक्षा और लाखों नागरिकों तक पहुंचने के लिए अपनी यात्रा शुरू की। साहित्यिक सेना बटालियन में आपकी अब तक की यात्रा बहुत ही सराहनीय रही है। साहित्य में आपके योगदान के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं और आपकी कहानी दर्पण गतिविधि के आधार पर हमने आपको हमारे साहित्यिक योद्धाओं की सेना में “साहित्यिक कप्तान” के रूप में नामित किया है। इस उपलब्धि पर श्री यश यादव स्टोरीमिरर हिंदी प्रमुख मुंबई ने कहा कि साहित्य में आपके योगदान के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं और स्टोरीमिरर पर आपके और लेखन को देखने के लिए उत्सुक हैं। श्रीमती माला सिंह ब्रांड एंबेसडर एवं राष्ट्रीय प्रभारी स्टोरीमिरर सहित जनपद स्तर के ब्लॉक प्रभारी अजय यादव जय श्री विश्वकर्मा राजेंद्र प्रसाद सिंह सरिता जैसवार सुमन सिंह मनीषा रामकुमारी रामगोपाल यादव सहित शुभचिंतकों एवं साहित्य प्रेमियों ने बधाई दी। सभी को धन्यवाद देते हुए डॉ बृजेश ने स्टोरी मिरर के पूरी टीम का आभार प्रकट किया।