दुद्धी मल्देवा संपर्क मार्ग में घटिया पिचिंग निर्माण को लेकर विफरे रहवासी।

- कार्यदाई संस्था द्वारा बनी सड़कें लगी उखड़ने, भुगतान रोकने की मांग।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 दुद्धी से ग्राम मल्देवा,बराईडाड मार्ग अरसे बाद मरम्मत का कार्य होना शुरू ही हुआ था कि घटिया पिचिंग के कारण सड़के उखड़ने लगी हैं जिसको लेकर आज रहवासियों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि ना सड़क की पिचिंग करने से पहले साफ सफाई की गई नहीं सड़कों को रोलर चला कर समतल किया गया और घटिया उबड़ खाबड़ सड़क पिचिंग की जा रही है जो निर्माण कार्य पूर्व से ही सड़कें किनारों से उखाड़ना शुरू कर दिया है।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कार्य के दौरान करदाई संस्था का ना ही कोई जेई ना ही कोई जिम्मेदार कर्मचारी मौके पर मौजूद रहता है मजदूर व मेठ के सहारे निर्माण कार्य जबरन किया जा रहा है, रहवासियों द्वारा मानक की अनदेखी के सवाल पर मनगढ़ंत फर्जी कहा जा रहा है कि बाद में सड़के आरसीसी होगी ।

इस बात से आक्रोशित समाजसेवी अमरनाथ, नंदलाल, सेवानिवृत्त आईटीआई अध्यापक राम शरीख तिवारी, गोपाल अग्रहरि, वेद प्रकाश, आदि ग्रामीणों ने करदाई संस्था से मानक के अनुसार पिचिंग सड़क का कराने के उपरांत ही भुगतान कराने की मांग जिलाधिकारी महोदय से किया है।