मुख्य समाचार
सरकारी भीठा पर कब्जे को लेकर सभासद संग रहवासियों का प्रदर्शन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र सरकारी भीठा / बंधा, पोखरा तालाब पर इन दिनों अतिक्रमणकारियों का कब्जा रुकने का नाम नहीं ले रहा, वार्ड नंबर 6 नगर पंचायत दुद्धी के सभासद गोपाल सोनी द्वारा बताया गया कि सरकारी भीठा की जमीन पर कतिपय लोगों द्वारा गिट्टी, बालू बांस – बल्ली रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है, जबकि इस संदर्भ में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी , राजस्व विभाग द्वारा उक्त स्थल पर निर्माण कार्य को पूर्व में भी रोका गया था।

सरकारी संपत्ति पर कब्जे को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष राफे खान द्वारा भी तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दी गई थी, परंतु कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर दी गई, उधर सभासद सहित राम कुमार गुप्ता आदि नें कार्यवाही की मांग किया है।
Live Share Market