gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी विधानसभा में गोड़ व पनिका जाति के उम्मीदवार उतरे मैदान में एनडीए नेअभी पत्ता नहीं खोला। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी विधानसभा में गोड़ व पनिका जाति के उम्मीदवार उतरे मैदान में एनडीए नेअभी पत्ता नहीं खोला।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात

दुद्धी/सोनभद्र। प्रदेश के अंतिम विधान सभा सीट पर सपा ,बसपा व कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा तो कर दी है । लेकिन अभी तक एनडीए ने दुद्धी विधानसभा के प्रत्याशी का पता नहीं खोला है। इस सीट पर भाजपा लड़ेगा या अपना दल को लेकर संशय अभी बना हुआ है और इसके कौन होंगे प्रत्याशी। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की बहुतायत संख्या की गोड जाति के दो प्रत्याशी सामिल है वहीं कांग्रेस ने आज पनिका जाति के प्रमुख चेहरे को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।अब एनडीए को अपना पत्ता खोलना बाकी है।

क्षेत्र के मतदाताओं केआंकड़े बताते है कि दुद्धी विधान सभा क्षेत्र में कुल वोटर 331250 है जिसमे सबसे ज्यादा वोटर गोड जाति के वहीं दूसरे नंबर पर खरवार जाति के है।
राजनीतिक जानकारों की माने तो सूबे की दोनो सुरक्षित सीट ओबरा व दुद्धी विधान सभा क्षेत्र में एनडीए अपने सहयोगी दलों के साथ या स्वयं प्रमुखता से चुनाव लड़ सकती है। खरवार विरादिरी से दुद्धी विधानसभा का प्रत्याशी लड़ता है तो इसका फायदा भाजपा को हो सकता है क्योंकि खरवार जाति की संख्या लगभग 30 हजार के आसपास है जो जीत हार में महत्वूर्ण भूमिका निभा सकती हैं जबकि चेरो जाति की संख्या दस हजार के
आसपास है। बता दें कि यूपी के राजनीति में जातियों का एक बहुत बड़ा फैक्टर काम करता है।प्रदेश के तमाम विधानसभा क्षेत्रों में उन्हें प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है जो जातीय आधार पर मजबूत हैं या फिर उनकी पकड़ अच्छी खासी है। बता दें कि दलित करीब 35000 वैश्य 30000
ब्राह्मण 18000 क्षत्रिय 9000 अल्पसंख्यक 18000 और यादव 17000 है जो चुनाव को किसी भी करवट बदल सकते है। समाजवादी पार्टी ने दुद्धी विधानसभा का 7 बार प्रतिनिधित्व कर चुके विधायक विजय सिंह गोंड को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close