मुख्य समाचार
निंदनीय – मड़ई में बंधे जर्सी बैल की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर किया गया हत्या।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
(दुद्धी /सोनभद्र)दुद्धी विकास खण्ड के ग्राम डूमरडीहा में बीती रात्रि एक किसान के खलिहान में बंधे जर्सी बैल की धारदार हथियार से गर्दन रेत की गई हत्या अलसुबह 6 बजे जब पशु स्वामी सुबह उठकर बैल को खोलने के लिए गए तो देखा कि खून से लथपथ औधे मुंह गिरा पड़ा हुआ है। और काफी खून दिख रहा था जिसे देखकर पशु स्वामी उमाशंकर मौर्य पुत्र शीतल निवासी ग्राम डूमरडीहा देखकर आसपास के लोगों को हल्ला कर बुलाया। स्थानीय लोगों की मदद से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को सूचना दी गई वहीं पशुओं की हत्या सुनते ही भीड़ उमड़ गई।

पशु स्वामी ने डायल 112 को बैल की हत्या की सूचना दिया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटे।
Live Share Market