हाई स्कूल इंटरमीडिएट की होने वाले परीक्षा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। आज मंगलवार 1 फरवरी से शुरू होने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट प्रीकी परीक्षाएं तथा कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं कतिपय कारणों से अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आज परीक्षा शुरू होने थे लेकिन अचानक हाई स्कूल इंटर प्री कीपरीक्षाएं स्थगित किए जाने के बाद कॉलेज में परीक्षा देने आए सैकड़ों छात्र-छात्राएं परीक्षा दिए बगैर निराश होकर घर लौट गए। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक ऋषिकेश पाठक ने बताया कि आज मंगलवार 1 फरवरी से शुरू होने वाले हाईस्कूल और इंटर प्री की परीक्षाएं तथा कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं कतिपय कारणों से स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा कब शुरू होगा इसकी तिथि नई तय किए जाएंगे । परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी छात्र छात्राओं को नए निर्धारित तिथियों का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील किया है कि सभी छात्र छात्राएं अपने-अपने विषयों का पढ़ाई करें। परीक्षा के नए तिथि के बारे में सभी छात्रों को जानकारी समय से पूर्व दी जाएगी।