gtag('config', 'UA-178504858-1'); पत्रकार की निर्मम पिटाई की कड़ी आलोचना, कार्यवाही की मांग। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

पत्रकार की निर्मम पिटाई की कड़ी आलोचना, कार्यवाही की मांग।

  • साप्ताहिक समाचार पत्र काशी के ब्यूरो अजीत कुशवाहा कि पुलिस द्वारा निर्मम पिटाई की मीडिया ने की कड़ी आलोचना।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी (सोनप्रभात)

  • स्वतंत्र पत्रकार समिति ने की त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग


दुद्धी तहसील अंतर्गत रेणुकूट ,सप्ताहिक समाचार पत्र काशी के ब्यूरो अजीत कुशवाहा रेणुकूट चौकी इंचार्ज के खबर कवरेज कर लौटे ही थे। अपने निजी दुकान से लॉक डाउन में पानी की बोतल निकाल रहे थे, इतने में मौके पर खाकी वर्दी की रौब में और पूर्व की खुन्नस को निकालने के लिए नियत से सूरज नामक पुलिस द्वारा आतंकवादी सरीखे निर्मम पिटाई की गई। जबकि श्री कुशवाहा द्वारा पुलिस को बार-बार बताया गया कि वह पत्रकार है, और चौकी इंचार्ज रेनुकूट को कवरेज कर लौटा है। परंतु पुलिस मानो अगला पिछला हिसाब निपटाने पर अमादा हो ।

जबकि वैश्विक महामारी में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पत्रकारों को समाचार कवरेज की खुली छूट दे रखी है, और किसी भी प्रकार की अड़चन समाचार संकलन में पत्रकार को ना हो । ऐसे हिदायत समस्त थाना प्रभारी को दी गई है,परंतु पुलिस अधीक्षक और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेश को दरकिनार कर पत्रकार की निर्मम पिटाई की गई।

जिसको लेकर पत्रकार जगत में गहरा रोष व्याप्त है, स्वतंत्र पत्रकार समिति के अध्यक्ष उपेंद्र तिवारी के अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक दूरभाष द्वारा की गई। सभी ने पुलिस के गुंडागर्दी अमानवीय, निर्मम पिटाई की कठोर शब्दों में निंदा की । अगर 48 घण्टे के अन्दर सरहंग पुलिस कर्मी पर कार्यवाही नही होती है ,तो कलम हड़ताल कर दी जायेगी और थाने पर सभी पत्रकार गिरफ्तारी देने को बाध्य होंगे।

संचालन स्वतंत्र पत्रकार समिति के महामंत्री जितेंद्र चंद्रवंशी ने किया इस मौके पर संरक्षक अमरनाथ जयसवाल ,सेराज खान ,उपाध्यक्ष दैवी शक्ति ,सह सचिव राहुल चौधरी ,कोषाध्यक्ष रवि सिंह ,संगठन मंत्री श्याम अग्रहरि ,आनन्द चौबे ,अनुज गुप्ता ,अजय कुमार ,सकील अहमद उपस्थित रहे ।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close