आक्रोश – एसडीएम दुद्धी व तहसीलदार के निर्देश के बावजूद होलीका स्थल पर कब्जा जोरों पर।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- रामलीला कमेटी महामंत्री आलोक कुमार अग्रहरि, संरक्षक व अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार से मिला।
- उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 25 व 26 के अनुपालन की लगाई गुहार।
दुद्धी सोनभद्र सनातन परंपरा का निर्बाध लगभग सैकड़ों वर्षो से होलिका दहन स्थल पर कतिपय लोगों द्वारा उप जिलाधिकारी दुद्धी व तहसीलदार दुद्धी के सख्त निर्देश के बावजूद निर्बाध रूप से निर्माण कार्य किए जाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने से आक्रोशित आज रामलीला कमेटी के महामंत्री आलोक कुमार अग्रहरी व संरक्षक सहित अधिवक्ता नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट, रामलोचन तिवारी एडवोकेट, प्रभु सिंह एडवोकेट,शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, शंभू रवानी एडवोकेट, शंभू पांडे एडवोकेट, अजय धनेंद्र जयसवाल,आदि गणमान्य लोग मौके पर पहुंच कर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 25 व 26 के परिपेक्ष में सक्षम अधिकारी के निर्देश के बावजूद निर्माण कार्य के जाने को बलपूर्वक रोके जाने साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल की भूमिका पर पश्नचिन्ह लगाते हुए निर्माण कार्य रोके जाने की मांग किया हैं।

ज्ञात कराना है कि आस्था का विषय होलिका दहन होने के कारण सामाजिक धार्मिक संगठन के लोग आक्रोश में है और होलिका दहन मार्ग को साजिश के तहत पूर्ण रूप से बंद सक्षम अधिकारी के निर्देश के बावजूद करने से जनमानस की भावनाएं आहत हो रही है, आखिर किसके सह पर आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा यह चर्चाओं का बाजार गर्म है l सूत्रों की मानें तो कतिपय लोग निजी स्वार्थ में ओछी राजनीति कर जनमानस की भावनाओं की उपेक्षा कर रहे हैं जिससे जनमानस में भयंकर रोष व्याप्त है।

शासन-प्रशासन जन भावनाओं का सम्मान करते हुए अविलंब संज्ञान ले और निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक लगाएं।