बड़ी खबर – मेरठ में चुनावी सभा को संबोधित कर दिल्ली लौट रहे असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोलीबारी।

उत्तर प्रदेश (हापुड़ ) – सोन प्रभात डिजिटल डेस्क– आशीष गुप्ता
ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर बृहस्पतिवार शाम कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर कुछ हमलावरों ने गोलियां चला दीं। गोलियों के निशान कार पर मौजूद हैं। वारदात के बाद ओवैसी दूसरी कार में सवार होकर मौके से चले गए। ट्विटर एकाउंट के जरिए उन्होंने घटना की जानकारी दी है।
इस घटना के बाद पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मची हुई है। मौके पर समर्थकों की भारी भीड़ जमा है।

- मौके पर पुलिस बल है मौजूद –
डीएम अनुज सिंह और एसपी दीपक भूकर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। एसपी ने टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को ओवैसी मेरठ जनपद के किठौर क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद देर शाम दिल्ली के लिए लौट रहे थे। जब वह पिलखुवा छिजारसी टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो कुछ हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर गोली चला दीं।