स्टेट राज्य की संपत्ति ” खेल मैदान ” पर नगर पंचायत दुद्धी द्वारा व्यवसायिक दुरुपयोग का मामला पहुंचा एस डी एम व तहसीलदार के पास।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्र वंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न खेलों के बहुआयामी उपयोग का स्थल ” खेल मैदान ” बस स्टैंड दुद्धी पर प्रदर्शनी / सर्कस आदि का आयोजन कर व्यवसायिक दुरुपयोग के संदर्भ में शिकायती प्रार्थना पत्र उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी व तहसीलदार दुद्धी के पास दिनांक 4 फरवरी 2022 को पहुंचा l और किसी भी प्रकार का सर्कस प्रदर्शनी आयोजन पर रोक लगाने की मांग प्रशासन से की गई है।

ज्ञात कराना है कि उक्त खेल मैदान पर क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, साथ ही साथ शाखा संचालन, दौड़, मॉर्निंग वाक, योगाभ्यास आदि का उपयोग मैदान का किया जाता है, परंतु नगर पंचायत के द्वारा आर्थिक दुरुपयोग किए जाने को लेकर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद गुप्ता एडवोकेट ने शिकायतें प्रार्थना पत्र देकर उक्त मैदान के दुरुपयोग पर रोक लगाए जाने की मांग करते हुए कहा कि स्टेट राज्य की संपत्ति खेल मैदान पर सांसद निधि विधायक निधि द्वारा कमेंट्री बॉक्स, स्टेडियम, हाई मास्क लाइट लाखों करोड़ों की लागत से खेल को बढ़ावा देने के नियत से किया गया है परंतु खेल मैदान का नगर पंचायत द्वारा व्यवसायिक दुरुपयोग कर विभिन्न खेल प्रेमियों व जनहित की भावनाओं को आहत किया जा रहा है जिसे तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाए।

शिकायती प्रार्थना पत्र पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी भारत सिंह को उक्त स्थल के संदर्भ में आख्या तहसीलदार दुद्धी द्वारा मांगी गई है l