मुख्य समाचार
खलिहान में रखी राई की कटी फसल में अज्ञात तत्वों ने लगाई आग, 5 से 6 कुंतल की फसल खाक।

लिलासी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – दिनेश चौधरी/ सोन प्रभात
म्योरपुर थाना अंतर्गत धनखोर गांव में बीती रात अज्ञात तत्वों ने खलिहान में रखी राई की फसल में आग लगा दिया। किसी के ने देख पाने के कारण पूरी फसल जलकर खाक हो गई।

धनखोर निवासी श्री गणेश के राई की फसल से दाना निकालने के लिए खलिहान में रखा गया था, कि बीते रात अज्ञात के द्वारा आग लगा दिया गया जिससे पूरी कटी फसल जलकर खाक हो गई।

फसल स्वामी श्री गणेश बताते हैं कि फसल कटवाकर ट्रैक्टर से ढूलवा कर खलिहान में रखा गया था। फसल से 5 से 6 कुंतल अनाज निकलने की संभावना थी। संबंधित लेखपाल को सूचना दे दी गई है।

Live Share Market