मुख्य समाचार
वध के लिए बिहार ले जाए जा रहे पीकप सहित 6 पशु बरामद , तस्कर फरार ।

सोनभद्र- सोनप्रभात-वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के आमडीह गांव के पास से एक पीकप सहित छः पशुओं को बरामद किया है।बतादें कि रायपुर थाना क्षेत्र इन दिनों पशु तस्करों के लिए सुरक्षित माना जाता है। कहीं से भी पशु तस्कर पशुओं को लेकर बिना रायपुर थाना क्षेत्र में आए बिहार नहीं जा सकते।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव ने गाड़ाबंदी कर एक पीकप को पकड़ा। तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।पीकप में कुल सात पशु थे। एक पशु रात में उतारते समय भाग गया। एक पशु मरने के कगार पर है। गाड़ी बिहार की बताई जा रही है। नम्बर प्लेट गायब है। रायपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

Live Share Market