बी आर चोपड़ा की महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती अब नहीं रहे।

- बी आर चोपड़ा की महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार अब नहीं रहे, नितीश भारद्वाज ने दी श्रद्धांजलि।
सोन प्रभात / डिजिटल डेस्क – आशीष गुप्ता
बी आर चोपड़ा द्वारा निर्मित महाभारत में महत्वपूर्ण भूमिका भीम की निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती अब इस दुनिया में नहीं रहे।प्रवीण कुमार सोबती एशियाई खेलों के चैंपियन भी रह चुके थे, लेकिन महाभारत में भीम के भूमिका के लिए अधिकतर लोग उन्हें जानते हैं। महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज ने अपने सोशल अकाउंट के माध्यम से उनके साथ बिताए पुराने दिनों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
नितीश भारद्वाज ने प्रवीण कुमार सोबती के लिए अपने फेसबुक अकाउंट से लिखा कि “वह पंजाब के एक ‘पिंड’ (गांव) के एक शुद्ध और सरल आत्मा थे।उनकी आत्मा को सद्गति और पुनर्जन्म के चक्र से मुक्ति मिले।
मैं उनकी आत्मा के लिए अपनी मौन प्रार्थना करता हूं।”
महाभारत सीरियल में उनका अमर किरदार सदैव लोगो को उनकी याद दिलाता रहेगा। सोन प्रभात न्यूज परिवार श्रद्धांजलि अर्पित करता है।