मुख्य समाचार
विद्युत तार को जोड़ने के दौरान वृद्ध हुआ घायल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जपला में आज दोपहर 3:00 बजे एक 60 वर्षीय वृद्ध राम ब्रिज पुत्र श्रीकिशुन ग्राम जपला जो अपने घर में लगे विद्युत तार को बिना पैर में चप्पल पहने जोड़ रहा था कि अर्थ लेने की वजह से कुछ देर तक तार में चिपके रह गया।
जिसे घर के परिजन ने देख आनन-फानन में तुरंत विद्युत सप्लाई को परिजनों ने डण्डे से ब्रेक किया जिससे वृद्ध की जान बचाई जा सकी और आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया |जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा वृद्ध का इलाज कर भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया|
Live Share Market