वैश्य महासम्मेलन के जनक नाना जी की पुण्य तिथि पर युवा इकाई सिंगरौली के तत्वाधान में रक्त दान शिविर संपन्न।

विंध्य नगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोन प्रभात
हर वर्ष की भांति आज दिनांक आठ फरवरी को वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के संस्थापक आदरणीय श्री नारायण प्रसाद गुप्ता की पुण्य तिथि पर रक्त दान शिविर का कार्यक्रम एन टी पी सी विंध्य नगर स्थित रेड क्रॉस कार्यालय में आयोजित किया गया!! जिसमे युवा वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

रक्त दान करने वाले रक्त दानियो का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजाराम केशरी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जरूरत मंदो के लिए हमारी युवा इकाई सदैव तत्पर रहती है!! वैश्य महासम्मेलन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी सुरेश गुप्त ने भी इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है।

आज के रक्त दाता वैश्य महासम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष आशुतोष सोनी, डॉक्टर अभिनव, अजय सोनी, दयानंद कुमार रहे !!इस अवसर पर युवा जिला महा मंत्री कमलेश सोनी,राकेश गोयल, कुनाल कुशवाहा, दीपक सोनी,विनोद जैन,सूरज चौरसिया,राज कुमार सोनी उपस्थित रहे।