gtag('config', 'UA-178504858-1'); माननीय विधायक हरिराम चेरो ने अंत्येष्ठी निर्माण स्थल का प्रारंभ भूमि पूजन कर किया - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

माननीय विधायक हरिराम चेरो ने अंत्येष्ठी निर्माण स्थल का प्रारंभ भूमि पूजन कर किया

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

 

 

  • 👉 एडीओ पंचायत रविदास मिश्रा, ग्राम पंचायत बीडर सुरेश चंद भारती, ग्राम रजखड़ प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार उर्फ राजू, ग्राम विकास अधिकारी कमलेश भारती, सहित गणमान्य लोग रहे उपस्थित

 

कुदाल चलाकर अंत्येष्टि स्थल का शुभारंभ करते विधायक हरिराम चेरो

 

 

दुद्धी,सोनभद्र-खंड विकास अंतर्गत आज लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो के कर कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार विशेष निधि से अंत्येष्टि स्थल का निर्माण के लिए भूमि पूजन कुदाल चलाकर ग्राम बीडर के बावनझरिया टोले में शुभारंभ विधि विधान से पूजन कर किया, ग्रामीणों द्वारा फूल माला पहनाकर माननीय विधायक का जोरदार स्वागत किया गया, गत अंत्येष्टि स्थल की ग्रामीणों द्वारा मांग को गंभीरतापूर्वक लेते हुए लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने जनता को अंत्येष्टि स्थल निर्माण किए जाने हेतु आश्वासन प्रदान किया गया था, जिसके मद्देनजर आज सैकड़ों ग्रामीणों के बीच में भूमि पूजन कर उत्तर प्रदेश सरकार के निधि से महत्वपूर्ण अंत्येष्टि स्थल को कार्य रूप में परिणित होकर अब खुले में दाह संस्कार की परेशानियों का सामना ग्रामीणों को नहीं करना पड़ेगा।

ग्रामीणों के साथ पैदल क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो

क्षेत्रीय विधायक के पहल को लेकर ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही थी।पक्की सड़क निर्माण की मांग थी ग्रामीणों द्वारा की गई जिस पर लोकप्रिय विधायक द्वारा औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत पक्कीसड़क निर्माण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।

जनता को संबोधित करते हरिराम चेरो

वैश्विक महामारी करोना के कारण विकास कार्य अवरुद्ध था उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पूरा प्रदेश अनलॉक होते ही विकास कार्यों को एक नया पंख मिल गया, और निधि से कार्य द्वारा जनप्रतिनिधि जनता के बीच में दुख दर्द को साझा करते हुए विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाना प्रारंभ कर दिए हैं।

पूर्व प्रधान गौरी शंकर पटेल का माल्यार्पण करते विधायक

इस पावन अवसर पर एडीओ पंचायत रवि दत्त मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी कमलेश कुमार भारती, ग्राम प्रधान बीडर सुरेश चंद भारती, ग्राम प्रधान रजखड़ प्रतिनिधि बृजेश कुमार कुशवाहा उर्फ राजू, पूर्व प्रधान गौरी शंकर पटेल, अशोक कुमार कुशवाहा पूर्व प्रधान प्रतिनिधि, रजनीश पटेल, रोजगार सेवक जसवंत कुमार, इंद्र बिहारी कुशवाहा, जय गोविंद एडवोकेट सहित सैकड़ों ग्रामीण उत्साह के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close