खजूरी ग्राम में घर के पीछे का दरवाजा तोड़ चोरों ने दी चोरी की घटना को अंजाम।

- एनसीएल कंपनी द्वारा उपहार में प्रदान 25 से 30 ग्राम के तीन चांदी के सिक्के 14 कीमती साड़ियां व लगभग 7 से ₹8000 नगदी पर हाथ साफ।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/सोनभद्र।।कोतवाली क्षेत्र के खजूरी ग्राम में चोरों ने रात्रि को घर के पीछे का दरवाजा तोड़ घर के अंदर के कई कीमती सामानों को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस की नींद उड़ा दी। पड़ोसियों की सूचना से पहुंचे मकान स्वामी राकेश भारती पुत्र स्वर्गीय राम नंदन निवासी ग्राम खजूरी दुद्धी जो एनसीएल में फोरमैन ( इलेक्ट्रिकल )के पद पर सेवारत ने जब अपने घर के अंदर रखे सामानों को देखा तो पाया कि एनसीएल द्वारा उपहार में प्रदान चांदी के 3 सिक्के करीब 25 से 30 ग्राम के व 7000 से 8000 नगदी व 14 ब्रांडेड साड़ी चोरी हो गई। चोरों ने मेन गेट भी तोड़ने का प्रयास किया था लेकिन नहीं तोड़ पाए ।

चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गए।पीड़ित परिवार की सूचना पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करने में जुटी है।ग्रामीणों ने बताया की जिस घर में चोरी हुई है उससे करीब 200 मीटर दूरी से एक मोटर भी चोरी बीते दिनों हुई थी और प्राथमिक विद्यालय के सामने से दिन में एक साईकिल भी।चोरों के आतंक से ग्रामीणों में डर का माहौल है।

ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस से जल्द चोरी के खुलासा की मांग की है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। चोरी की घटनाओं से गांव के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। उधर घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र सिंह उप निरीक्षक विमलेश सिंह मय हमराहीयों के साथ मौके पर पहुंच कर चोरी की घटना की जांच में जुटे।
