घर से लापता मजदूर का बीहड़ में मिला सड़ा गला शव ,सनसनी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत कनहर नदी किनारे बीहड़ो में एक मजदूर का सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गयी | मवेशी चरा रहे चरवाहों की नजर इस हाल में पड़े शव पर गयी तो इसकी सूचना पिपरडीह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र गोंड को दी ,आनन फानन में प्रधान प्रतिनिधि ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी,मौके पर पहुँचे सीओ राम आशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह मौके पर पहुँच कर बीहड़ो के बीच स्थित नाले के पास पड़े शव को काफी मस्सकत के बाद बाहर निकाला और ग्रामीणों शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान 38 वर्षीय हीरालाल बैगा पुत्र रामकिशुन के रूप में हुई ,पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भिजवा दिया।

सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि घरवालों ने पूछताछ में बताया कि उक्त युवक घर से 10 दिन से लापता था , परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी इस कारण कोई गुमशुदगी भी दर्ज नहीं हो पाई थी| उन्होंने बताया कि दुद्धी – विंढमगंज मार्ग एनएच 39 से कनहर नदी शमशान घाट जाने वाले संपर्क मार्ग से करीब 200 मीटर हटकर बीहड़ो में शव मिला है | उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर के हिस्से को जानवर खा गए है| इस कारण ज्यादातर हिस्सों में हड्डी का अवशेष ही मिला है |उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक शराब का सेवन करता था,प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक शराब पीकर बीहड़ो की तरफ घूमने गया होगा और गिर गया होगा। पोस्टमार्टम के बाद मौत की कारणों का पता चलेगा।