gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र - दुद्धी विधानसभा 403 विधायक हरिराम चेरो ने थामा बहुजन समाज पार्टी का दामन, एन डी ए प्रत्याशी पर संशय बरकरार। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें
Trending

सोनभद्र – दुद्धी विधानसभा 403 विधायक हरिराम चेरो ने थामा बहुजन समाज पार्टी का दामन, एन डी ए प्रत्याशी पर संशय बरकरार।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी- आशीष गुप्ता – सोन प्रभात

सोनभद्र जनपद के दुद्धी विधानसभा 403 में सियासी उठापटक के मद्देनजर ताजा जानकारी के अनुसार अपना दल एस (चुनाव चिन्ह कप प्लेट) को छोड़कर विधायक हरीराम चेरो  ने बसपा (चुनाव चिन्ह हाथी ) की सदस्यता ग्रहण कर लिया है,अब दुद्धी विधानसभा से बसपा के संभावित प्रत्याशी होंगे। दुद्धी विधानसभा 403 की राजनीति भी एक अलग ही स्तर की है, 2007 से बात करे तो सी एम प्रसाद कन्नौजिया ( बसपा) 2012 तक विधायक रहे । 2012  में हुए चुनाव में  निर्दल प्रत्याशी रूबी प्रसाद कोरी जिन्होंने पहले कांग्रेस फिर सपा का हाथ पकड़ा था, अब भाजपा में है।  वही 2017 में हुए चुनाव में भाजपा और अपना दल एस गठबंधन के प्रत्याशी हरिराम विजयी हुए थे। 2022 चुनाव में रंगत सभी पार्टियों की अपने अनुसार अनुकूल है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बसपा के कमलेश गोंड़ एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी मीरजापुर मंडल पन्नालाल ने बसपा का गमछा ओढ़ाकर सदस्यता दिलाई। बता दे कि 2017 में हुए पिछले चुनाव में हरिराम चेरो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजय सिंह गोंड (चुनाव चिन्ह- हाथी/  बसपा – सपा गठबंधन प्रत्याशी) को  ( लगभग 1000 से 1100 वोटों से)  हराया था।

विजय सिंह गोंड इस बार के भी चुनाव में सपा के प्रत्याशी है और यूपी के अंतिम विधानसभा 403 (दुद्धी विधानसभा) से साइकिल चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में है। वहीं एन डी ए प्रत्याशी अभी तक घोषित नही है। माना जा रहा है कि हरिराम चेरो को एन डी ए प्रत्याशी नहीं घोषित करने के कारण उन्होंने बसपा की ओर रुख किया। इससे पहले भी इनका बसपा में शामिल होने की आशंका जताई जा रही थी , जिसपर आज मुहर लग गया।

  • सोनभद्र के चारो विधानसभा से अब तक कितने नामांकन पत्र लिए गए ?  

 – चारों विधान सभाओं के कुल 36 उम्मीदवारों ने 47 नामांकन पत्र लिया। जिसमें विधानसभा घोरावल के 9 उम्मीदवारों द्वारा 13 नामांकन पत्र, रॉबर्ट्सगंज (सदर) के 15 उम्मीदवार द्वारा 15 नामांकन पत्र, विधानसभा ओबरा के 14 नामांकन पत्र तथा विधानसभा दुद्धी के 5 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन पत्र लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही और कड़ी जाँच प्रक्रिया के बाद ही प्रत्याशियों को नामांकन कक्ष में प्रवेश दिया गया।

Promo_Video_Sonprabhat.live 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close