डॉक्टर से मारपीट करने के मामले में दो गिरफ्तार।

सोनभद्र – सोन प्रभात – राजेश पाठक
सोनभद्र मे गत 8 फरवरी को रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के तीनताली के पास टी0बी0 अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर से हुए मारपीट मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार टी0बी0 अस्पताल में कार्यरत डॉ0 संजय कुमार सिंह गत 8 फरवरी को ड्यूटी के बाद मधुपुर जा रहे थे कि तभी बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया था। मामले की जाँच चौकी प्रभारी हिन्दुआरी संजीव कुमार राय को दी गयी। उन्होंने मामले की गंभीरता से समझते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज घटना में शामिल दो अभियुक्तों लकी सिंह उर्फ आलोक सिंह और अजय पटेल को तेंदू पुल से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
- चुनावी कवरेज – दुद्धी में का बा (विधान सभा – 403) – पूरा एपिसोड देखें यहां –
पुलिस ने बताया कि “किसी व्यक्ति के इलाज के दौरान हुए विवाद के कारण दोनों अभियुक्त डॉक्टर से रंजिश रखते थे और जब 8 फरवरी को टीबी अस्पताल से डॉ0 संजय कुमार सिंह को निकलते देखा तो उनका पीछा किया और तीनताली के पास सुनसान देख डॉक्टर का बाइक रोक उन पर हमला कर घायल कर दिया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।”