दुद्धी – खड़ी कार में लगी आग,बाहर से शीशा तोड़कर 5 वर्षीय बच्चे की जान बचाई।

- वैवाहिक कार्यक्रम में जाने को तैयार खड़ी हुंडई वैन्यू कार में अचानक लगी आग।
- धू-धू कर जली गाड़ी में मौजूद लगभग 5 वर्षीय बालक 25% झुलसा।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र वैवाहिक कार्यक्रम में सजकर अनिल कुमार अग्रहरि एडवोकेट पुत्र केशव राम निवासी ग्राम निमियाडीह दुद्धी सोनभद्र की हुंडई वेन्यू कार इच्छीतापुरम होटल के समीप खड़ी थी कि अचानक फूल मालाओं से सजी गाड़ी में अचानक आग लग गया। गाड़ी में लगभग 5 वर्ष का बच्चा मौजूद था।
ड्राइवर गाड़ी को लॉक कर शादी के लिए झारखंड से आई लड़की को ब्यूटी पार्लर में सजाने परिजन लेकर गए थे, कि अचानक कार से धुआं निकलता देख गाड़ी में बैठे बच्चे के शोरगुल से स्थानीय मौके मोहम्मद फैयाज पुत्र अयूब निवासी ग्राम खजुरी दुद्धी सोनभद्र द्वारा गाड़ी का शीशा तोड़ने का प्रयास कर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की गई परंतु हाथ से शीशा नहीं टूट सका।मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने फैयाज को पत्थर दिया जिससे शीशा तोड़ा जा सका और लॉक गाड़ी का खोलकर बच्चे को निकालने का साहसिक प्रयास जांबाज फैयाज द्वारा किया गया।
मौके पर गाड़ी आधे घंटे के अंदर धू-धू कर जल गई।स्वतंत्र पत्रकार समिति संरक्षक सेराज खान झुलसे बालक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी चिकित्सक के पास परिजन समेत पहुंचे।
जहां समाचार लिखे जाने तक उपचार चल रहा था, ज्ञात कराना है कि दीनानाथ के पुत्र वीरू की शादी हींरेश्वर महादेव मंदिर बीडर दुद्धी सोनभद्र से आज होनी है उधर इस घटना से सहमे लोंग दूल्हा दुल्हन सहित हॉस्पिटल बच्चे को देखने पहुंचे, कार में आग लगने के बाद नहीं पहुंच सकी दमकल की कोई गाड़ी।
भाजपा युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष कुंदन कुमार, अनुराग त्रिपाठी सहित पंकज सिंह अग्रहरी, दीपक सभासद, आदि लोगों ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया l
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई को चरितार्थ करते हुए देवदूत बनकर लोगों ने मानवता की मिसाल पेश की l जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी l
- दुद्धी विधानसभा की चुनावी कवरेज — “दुद्धी में का बा? ” वीडियो यहां देखें –