डाला – झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगो को आशियाना उजड़ा।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थनीय चौकी क्षेत्र डाला के ओबरा मोड़ स्थित लालबत्ती के पास झुग्गी झोपड़ी लगा कर जीविकोर्जन करने वालें दूकानदारों को अल्ट्राटेक के सरहंगई मेँ उजाड़ दिया गया।

जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार/ शुक्रवार की रात्रि में डाला स्थित ओबरा मोड़ लालबत्ती के पास अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री बाउंड्री से सटे सड़क पर वर्षों से झोपड़ी में दुकान लगाकर जूता चप्पल सिलाई, सैलून, कि दुकान चलाकर अपनी जीवकापार्जन कर रहे थे जो बिती रात में कुछ अल्ट्राटेक के अराजकतत्वों ने गरिबों के मड़ई स्थित दुकान को उखाड़ कर फेंक दिया और सड़क पर दुकानों में लगे बास बल्ली लकड़ी की टटरा बिखराकर भाग निकले और जब लोगों की नजर सुबह पड़ी तो लोगों व गरिब दुकानदारों के होश उड़ गए जिसको लेकर दुकानदारों की कहना है हम सब एक- एक रूपए जोड़कर दुकान को बनाए थे लेकिन अब तो सब उजड़ गया हम क्या करें।

इस संबंध में स्थानियो में चर्चाओं बना हुआ है की इन गरिबों के साथ कंपनी के द्वारा बार – बार ऐसी हरकत क्यों कि जाती है।
इस संबंध मेँ व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुकेश जैन नें बताया कि चुनावी माहौल मेँ कम्पनी द्वारा गलत किया गया है।