दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा का “चुनावी वादा पूरा करने” को लेकर प्रदर्शन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट गेट के मुख्य द्वार पर चुनावी वादा पूरा करो दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में जोरदार प्रदर्शन सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी एडवोकेट, मोर्चा के अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरि प्रवक्ता रामपाल जौहरी एडवोकेट, दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय लाल मौर्य, प्रेमचंद यादव एडवोकेट, संतोष कुमार जयसवाल, अंजनी सिंह एडवोकेट, उमेश चंद्र अग्रहरी एडवोकेट,राजेंद्र यादव एडवोकेट,शंनो बनो एडवोकेट,रेणु अग्रहरी एडवोकेट, अमरावती देवी, सहित दर्जनों अधिवक्ता गण दर्शन में मौजूद रहे।

वक्ताओं ने कहा कि संघर्ष रंग लाएगा और सरकार को जनहित की मांग को स्वीकार करना ही पड़ेगा। दक्षिणांचल, आदिवासी बाहुल्य, अति पिछड़ा, नक्सल प्रभावित, 4 राज्यों से घिरा, सर्वाधिक राजस्व देने वाला क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का जन जन की आवाज दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओ मुद्दे पर सरकार को संजीदा होना ही पड़ेगा, और मांग पूरी किए जाने तक संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।