24 वां क्रिकेट टूर्नामेंट का अमवार में विधायक हरीराम चेरों ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- ” हर पल था जनता के साथ आगे भी खड़ा रहूंगा। “
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत अमवार पुनर्वास कालोनी मे स्टुडेंट्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर आज मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो के द्वारा फीता काट कर व खिलाड़ीयो से परिचय करने के बाद 24 वा क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया| मुख्य अतिथि हरिराम चेरो ने कहा कि खेल,संस्कृति, धार्मिक आयोजनों में सदा आगे बढ़ -चढ़ कर कार्यक्रम आयोजन में रहा सरिक l हर पल था आप सभी के साथ और आगे भी रहूंगा, बतौर प्रत्याशी जनता से मांगा आशीर्वाद ।

आज का उद्घाटन मैच टेढ़ा व अमवार ग्रामीण के मध्य खेला गया जिसमे टेढा ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये दस ओवर मे छ: विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाये, अमवार को जीत के लिये दस ओवर मे 100 रन बनाने थे लेकिन अमवार ग्रामीण के बल्लेबाज 10ओवर मे सात विकेट पर 73 रन ही बना सकी| टेढ़ा ने अमवार ग्रामीण को 23 रन से हरा कर आज का उद्घाटन मैच जीत लिया।
आज के कमेन्टेटर मुजाहिद व स्कोरिंग सैफ व इस्तियाक रहे|आयोजन स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार द्वारा किया गया। और मुख्य अतिथि सहित आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस मौके पर दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता एडवोकेट, बसपा विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार, ग्राम प्रधान बघाडू अब्दुल अंसारी, दीवान सिंह गौड़, दारू उलूम कादरिया बघाडू के प्रबंधक मुहम्मद हसनैन, राम कुमार गुप्ता, व प्रबुद्धजन सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।