करमदाड़ गांव में धान कुटाई करने वाले मशीन में फँसी पत्नी को पति ने बचाया, पति-पत्नी दोनों घायल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। धान की कुटाई करने के दौरान धान की कुटाई मशीन में पत्नी के फस जाने से पति भी अपने अर्धांगिनी को मशीन से निकालकर जान बचाने के चक्कर में पति भी घायल हो गया।कोतवाली क्षेत्र के करमदाड़ गांव में ट्रैक्टर में जुड़े धान की कुटाई करने वाले मशीन के पट्टे में एक महिला सुमित्रा फस गई ।यह देख तुरंत महिला के पति अरविंद ने अपना हाथ लगा कर मशीन में फंसी अपनी पत्नी को मशीन की गिरफ्त से बाहर निकाल लिया। लेकिन पत्नी सुमित्रा के गर्दन पर चोट आई है साथ ही वही पत्नी के लिए फर्ज निभाते हुए पति अरविंद के भी दायां हाथ की उंगलियां कट गई ।

वही दोनों को पत्नी सुमित्रा व पति अरिवंद कुमार दोनों निवासी करमदाड़ को घायल अवस्था मे इलाज हेतु परिजनो ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया । जहाँ उपस्थित चिकित्सक संजीव कुमार के द्वारा इलाज चल रहा है । उन्होंने बताया की दोनो को गंभीर चोट आई थी । प्राथमिक उपचार कर दिया गया है । अभी स्थिति ठीक है।
