मुख्य समाचार
गड़दरवा गांव में पेड़ से गिरा एक बालक, गम्भीर रूप से घायल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी – कोतवाली क्षेत्र के गड़दरवा गांव में बेल के पेड़ से गिरकर एक 14 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया । जानकारी के अनुसार आशीष 14 पुत्र धर्मेंद्र निवासी नवगांव रॉबर्ट्सगंज अपने नानी के घर दुद्धी के गड़दरवा गांव में आया हुआ था ।

खेल खेल में ही बालक बेल के पेड़ पर चढ़ गया। और अचानक काफी ऊपर से चक्कर खाकर गिर गया और अचेत हो गया । आनन फानन में परिजन बालक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया । जहाँ इलाज चल रहा है
Live Share Market